अधेड़ की हत्या कर शव कुएं में डाला
ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने बरामद किया शवशव की पहचान नहीं हुई है26 गुम 5 में मृतक का फोटो है :गुमला. सदर थाना के खरका डेवडीह गांव में एक अधेड़ व्यक्ति की हत्या कर दी गयी है. उसका शव गांव के चंदर उरांव के कुएं से बरामद किया गया है. हत्या के बाद अपराधियों […]
ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने बरामद किया शवशव की पहचान नहीं हुई है26 गुम 5 में मृतक का फोटो है :गुमला. सदर थाना के खरका डेवडीह गांव में एक अधेड़ व्यक्ति की हत्या कर दी गयी है. उसका शव गांव के चंदर उरांव के कुएं से बरामद किया गया है. हत्या के बाद अपराधियों ने शव को पत्थर से बांध कर कुएं में डाल दिया है. पुलिस के अनुसार उक्त व्यक्ति की हत्या दो तीन दिन पहले हुई है. शव पानी से फूल गया था. शुक्रवार को शव मिलने की सूचना पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंच शव को कुएं से बरामद किया. शव की पहचान नहीं हो सकी है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए गुमला सदर अस्पताल भेज दिया है. जहां शव को रखा गया है. पुलिस के अनुसार शव की पहचान के लिए 72 घंटे तक पोस्टमार्टम हाउस में रखा जायेगा. हालांकि जब शव मिला तो पुलिस ने आसपास के लोगों से इसकी पूछताछ की. लेकिन किसी ने गांव का ग्रामीण होने से इनकार किया है. घटना के संबंध में चौकीदार जय मंगल लोहरा ने बताया कि डेवडीह सड़क के किनारे चंदर उरांव के कुएं में शव फेंका हुआ था. मृतक के सिर पर गंभीर चोट के निशान है. वहीं उसके शरीर में सफेद दाग भी है. मृतक शरीर में अंडर वियर व एक गंजी पहने हुए है.