कार्तिक बाबा की तरह काम करना है : अरुण
26 गुम 4 में डॉ अरुण उरांवगुमला. पूर्व आइजी सह कांग्रेस नेता डॉक्टर अरुण उरांव ने कहा है कि छोटानागपुर के काला हीरा के नाम से प्रसिद्ध स्वर्गीय कार्तिक उरांव उनके आदर्श रहे हैं. कार्तिक बाबा सदा जनता के लिए काम किये. इसलिए मैं भी उन्हीं की तरह काम करना चाहता हूं. कार्तिक बाबा राजनीति […]
26 गुम 4 में डॉ अरुण उरांवगुमला. पूर्व आइजी सह कांग्रेस नेता डॉक्टर अरुण उरांव ने कहा है कि छोटानागपुर के काला हीरा के नाम से प्रसिद्ध स्वर्गीय कार्तिक उरांव उनके आदर्श रहे हैं. कार्तिक बाबा सदा जनता के लिए काम किये. इसलिए मैं भी उन्हीं की तरह काम करना चाहता हूं. कार्तिक बाबा राजनीति के क्षेत्र में जरूर थे. लेकिन वे कभी नेतागिरी नहीं किये हैं. जनता के काम पर उनका सदा विश्वास रहा है. यही वजह है कि आज भी उन्हें झारखंड राज्य ही नहीं पूरे भारत में मान सम्मान के साथ याद किया जाता है. उन्होंने कहा कि हर जिम्मेवारी व्यक्ति को समाज के बारे में सोचना चाहिए. अगर इसमें पढ़े लिखे लोग आते हैं, तो समाज जरूर मजबूत होगा. उन्होंने कहा कि युवा वर्ग समाज के विकास में अहम भूमिका निभा सकते हैं. मैं चाहता हूं कि युवा भी सामाजिक सरोकार में भाग लें.