स्वयंसेवकों का तीन दिनी प्रशिक्षण शुरू

26 गुम 15 में कार्यक्रम में उपस्थित महिलाएं.गुमला. साक्षर भारत कार्यक्रम के अंतर्गत पंचायत साक्षरता समिति के तत्वावधान में सिलाफारी, खोरा व कुम्हरिया में स्वयंसेवी शिक्षकों का तीन दिनी गैर आवासीय प्रशिक्षण शुक्रवार को शुरू हुआ. इसका शुभारंभ कुम्हरिया विद्यालय की प्रधानाचार्या आभा लकड़ा ने किया. उन्होंने कहा कि शिक्षा आज के समय में मनुष्य […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 26, 2015 8:06 PM

26 गुम 15 में कार्यक्रम में उपस्थित महिलाएं.गुमला. साक्षर भारत कार्यक्रम के अंतर्गत पंचायत साक्षरता समिति के तत्वावधान में सिलाफारी, खोरा व कुम्हरिया में स्वयंसेवी शिक्षकों का तीन दिनी गैर आवासीय प्रशिक्षण शुक्रवार को शुरू हुआ. इसका शुभारंभ कुम्हरिया विद्यालय की प्रधानाचार्या आभा लकड़ा ने किया. उन्होंने कहा कि शिक्षा आज के समय में मनुष्य के लिए सांस लेने के बराबर है. सिलाफारी पंचायत के प्रेरक नवीना साहू ने कहा कि स्वयंसेवकों ने नि:स्वार्थ भाव से क्षेत्र के निरक्षरों को साक्षर करने का बीड़ा उठाया है. यह क्षेत्र के लिए गौरव की बात है. कुम्हरिया पंचायत के प्रेरक रामेश्वर साहू ने कहा कि प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद स्वयंसेवक सबसे पहले क्षेत्र के निरक्षरों को चिन्हित करें. उसकी सूची तैयार करें. फिर शिक्षित बनायें. इस अवसर पर रामवृक्ष साहू, सुरेंद्र नाग, रामलखन साहू, रूपचंद्र साहू, सुभाष साहू, संजय साहू सहित कई लोग उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version