सड़क हादसे में पति पत्नी घायल
26 गुम 3 में घायल साबियलरायडीह. रायडीह बस पड़ाव के समीप ट्रक व राजदूत के बीच सीधी टक्कर में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों में राजदूत सवार नवागढ़ पतराटोली निवासी साबियल कुजूर (55) व पत्नी एएनएम लुसिया मिंज (50) शामिल है. दोनों घायलों को स्थानीय लोगों के सहयोग से सामुदायिक स्वास्थ्य […]
26 गुम 3 में घायल साबियलरायडीह. रायडीह बस पड़ाव के समीप ट्रक व राजदूत के बीच सीधी टक्कर में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों में राजदूत सवार नवागढ़ पतराटोली निवासी साबियल कुजूर (55) व पत्नी एएनएम लुसिया मिंज (50) शामिल है. दोनों घायलों को स्थानीय लोगों के सहयोग से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रायडीह में भरती कराया गया. जहां साबियल को बेहतर इलाज के लिए गुमला रेफर कर दिया गया. जानकारी के अनुसार साबियल नवागढ़ पतराटोली स्थित अपने घर से राजदूत में सवार होकर अपनी पत्नी लुसिया को स्वास्थ्य केंद्र छोड़ने आने के क्रम में बस पड़ाव में विपरीत दिशा से आ रही ट्रक से सीधी टक्कर में घायल हो गये.