प्रथम तलीय भवन निर्माण का शिलान्यास

26 गुम 17 में शिलान्यास करती उपाध्यक्षगुमला. नगर परिषद गुमला के प्रथम तलीय भवन के निर्माण कार्य का शिलान्यास शुक्रवार को उपाध्यक्ष मोसर्रत प्रवीण ने किया. लगभग 48 लाख रुपये की लागत से परिषद के ऊपरी तल्ले पर छह कमरा व एक बड़ा कॉन्फ्रेंस हॉल बनाया जायेगा. उपाध्यक्ष ने बताया कि ऊपरी तल्ले पर भवन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 26, 2015 8:06 PM

26 गुम 17 में शिलान्यास करती उपाध्यक्षगुमला. नगर परिषद गुमला के प्रथम तलीय भवन के निर्माण कार्य का शिलान्यास शुक्रवार को उपाध्यक्ष मोसर्रत प्रवीण ने किया. लगभग 48 लाख रुपये की लागत से परिषद के ऊपरी तल्ले पर छह कमरा व एक बड़ा कॉन्फ्रेंस हॉल बनाया जायेगा. उपाध्यक्ष ने बताया कि ऊपरी तल्ले पर भवन बनने से कार्यों के निष्पादन में सुविधा होगी. वहीं नये कमरों में वार्ड पार्षदों के बैठने की भी सुविधा होगी. मौके पर वार्ड पार्षद, बसंत उरांव, शैल मिश्रा, सीता देवी, जसवंत कौर, शीला टोप्पो, अतुल बाड़ा, अनिल यादव, कृष्णा राम, मोहम्मद मुमताज, कृष्ण कुमार मिश्रा, कनीय अभियंता रामलखन चौधरी, संवेदक अजीत साहू सहित कई लोग उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version