निरक्षर को साक्षर बनाना है : राजपति

गुमला. सदर प्रखंड के खरका गांव में प्रखंड साक्षरता समिति द्वारा तीन दिनी गैर आवासीय प्रशिक्षण का समापन शुक्रवार को हुआ. मौके पर प्रेरक राजपति प्रजापति ने कहा कि स्वयंसेवकों का काम है निरक्षरों को साक्षर बनाना. प्रशिक्षण प्राप्त किये सभी स्वयंसेवक अपने अपने क्षेत्रों का भ्रमण कर निरक्षर व्यक्ति को साक्षर बनाने का प्रयास […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 26, 2015 8:06 PM

गुमला. सदर प्रखंड के खरका गांव में प्रखंड साक्षरता समिति द्वारा तीन दिनी गैर आवासीय प्रशिक्षण का समापन शुक्रवार को हुआ. मौके पर प्रेरक राजपति प्रजापति ने कहा कि स्वयंसेवकों का काम है निरक्षरों को साक्षर बनाना. प्रशिक्षण प्राप्त किये सभी स्वयंसेवक अपने अपने क्षेत्रों का भ्रमण कर निरक्षर व्यक्ति को साक्षर बनाने का प्रयास करंे. तभी हमारा जिला व गांव साक्षर बनेगा. साक्षर अभियान में पढ़ने की कोई उम्र नहीं होती है. इसलिए गांव के निरक्षर ग्रामीणों को शिक्षा के प्रति रुचि जागृत कर साक्षर बनाये. मौके पर सुरेंद्र उरांव, एनुल अंसारी, शहजाद साह, नूर सलीमा खातून, मुखिया मंडल राम, ललिता देवी, जसिंता कुजूर, आदम अंसारी, मुबारक खान, इंद्रनाथ सहित खरका, कोटाम, कतरी, किता ,जोरी, पत्गच्छा, पनसो के दर्जनों स्वयंसेवक शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version