गुमला : व्यवहार न्यायालय परिसर गुमला में जिला विधिक सेवा प्राधिकार गुमला के तत्वावधान में शनिवार को मासिक लोक अदालत शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में मामलों के निष्पादन के लिए तीन बेंच का गठन किया गया था.
जिसमें कुल 10 मामलों का निष्पादन किया गया. साथ ही सुलहनामा के आधार पर चार हजार रुपये की वसूली की गयी.
बेंच नंबर एक में जिला एवं सत्र न्यायालय प्रथम अखिल कुमार व अधिवक्ता राघव सिंह, बेंच नंबर दो में मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी राम जियावन व अधिवक्ता बुंदेश्वर गोप तथा बेंच नंबर तीन में एसडीजीएम प्रफुल्ल कुमार व अधिवक्ता मदन मोहन मिश्र थे. इससे पूर्व विधिवत रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर शिविर का शुभारंभ किया गया.
मौके पर प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह प्राधिकार के अध्यक्ष बीके गोस्वामी ने कहा कि लोक अदालत सस्ता एवं सुलभ न्याय दिलाने का प्रयास करता है. यहां के लोग काफी गरीब एवं अशिक्षित हैं.
जिसके लिए बराबर विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया जाता है तथा एक मध्यस्थता केंद्र खोला गया है. जहां पारिवारिक वाद, सिविल सूट वाद, मोटर यान दुर्घटना से संबंधित क्षतिपूर्ति वादों को सुलहनामा के आधार पर निष्पादन करने का प्रयास किया जाता है.
जिला विधिक सेवा प्राधिकार के आरके मिश्र ने बताया कि आने वाले 23 अक्टूबर को राष्ट्रीय लोक अदालत लगाया जायेगा. जहां सभी प्रकार के वादों एवं मामलों को निष्पादित करने का प्रयास किया जायेगा.