::: 40 पशु जब्त, थाना को सौंपा
27 गुम 12 में जब्त मवेशी.घाघरा. हिंदू जागरण मंच घाघरा के सदस्यों ने ग्रामीणों के सहयोग से शनिवार को प्रखंड क्षेत्र के घोड़ाटांगर व कोटरी गांव के बीच स्थित टोंगरी के समीप 40 पशुओं को जब्त किया है. पशु तस्कर पशुओं को तस्करी के लिए ले जा रहे थे. मंच के सदस्यों ने पशुओं को […]
27 गुम 12 में जब्त मवेशी.घाघरा. हिंदू जागरण मंच घाघरा के सदस्यों ने ग्रामीणों के सहयोग से शनिवार को प्रखंड क्षेत्र के घोड़ाटांगर व कोटरी गांव के बीच स्थित टोंगरी के समीप 40 पशुओं को जब्त किया है. पशु तस्कर पशुओं को तस्करी के लिए ले जा रहे थे. मंच के सदस्यों ने पशुओं को जब्त करने के बाद घाघरा पुलिस को सौंप दिया है. जानकारी के अनुसार मंच के सदस्यों को सूचना मिली थी कि पशु तस्कर घोड़ाटांगर गांव से होते हुए पशु ले जानेवाले हैं. इस पर मंच के सदस्य ग्रामीणों से मिले और पशु तस्करों को पकड़ने के लिए प्लान बना कर टोंगरी के समीप घात लगा कर बैठ गये. इसके बाद जैसे ही पशु तस्कर पशु लेकर वहां पहुंचे, वैसे ही मंच के सदस्यों व ग्रामीण पशु तस्करों की ओर दौड़ पड़े. सदस्यों व ग्रामीणों को अपनी ओर आते देख पशु तस्कर पशुओं को छोड़ कर भाग गये.