बिशुनपुर स्थानांतरण किये गये शिक्षकों का धरना जारी27 गुम 18 में डीसी से मिलते शिक्षक नेता.प्रतिनिधि, गुमलाबनालात एक्शन प्लान के तहत गुमला से बिशुनपुर स्थानांतरण किये गये 27 शिक्षक अभी तक योगदान नहीं दिये हैं. शिक्षक प्रतिनियोजन की मांग को लेकर अड़े हुए हैं और धरना दे रहे हैं. शनिवार को स्थानांतरण को प्रतिनियोजन में बदलने की मांग को लेकर शिक्षक नेताओं का एक प्रतिनिधिमंडल डीसी दिनेश चंद्र मिश्र से मिला. शिक्षकों ने अपनी मांग रखते हुए कहा है कि जिन 27 शिक्षकों का स्थानांतरण बिशुनपुर किया गया है. उनका प्रतिनियोजन किया जाये. क्योंकि बिशुनपुर अतिउग्रवाद प्रभावित क्षेत्र है. कई शिक्षक शारीरिक रूप से भी उतना दूर जा नहीं सकते हैं. समस्या सुनने के बाद डीसी ने कहा कि पहले सभी 27 शिक्षक बिशुनपुर जाकर अपने-अपने स्कूलों में योगदान दें. योगदान के एक सप्ताह बाद स्थानांतरण को प्रतिनियोजन में बदल दिया जायेगा. बिना योगदान दिये मैं कुछ नहीं कर सकता हूं. इस पर शिक्षकों ने कहा कि जब योगदान ही देंगे तो फिर बिशुनपुर स्थापना समिति से वेतन मिलेगा. इसपर डीसी ने कहा कि आप एलपीसी (अंतिम वेतन प्रमाण) पत्र लेकर न जायें. जिससे आपका वेतन गुमला स्थापना से ही मिलेगा. डीसी की बात सुनने के बाद शिक्षक नेताओं ने कहा है कि वार्ता सफल रही है. इस मुद्दे को लेकर शिक्षक बैठक करेंगे. इसके बाद आगे का निर्णय लिया जायेगा. 28 जून को भी शिक्षकों का धरना होगा. मौके पर निरंतन कुमार, कृपाशंकर पांडेय, कमल उरांव, राजदीप सिंह, किशोर भगत थे.
::::: पहले योगदान दें फिर प्रतिनियोजन : डीसी
बिशुनपुर स्थानांतरण किये गये शिक्षकों का धरना जारी27 गुम 18 में डीसी से मिलते शिक्षक नेता.प्रतिनिधि, गुमलाबनालात एक्शन प्लान के तहत गुमला से बिशुनपुर स्थानांतरण किये गये 27 शिक्षक अभी तक योगदान नहीं दिये हैं. शिक्षक प्रतिनियोजन की मांग को लेकर अड़े हुए हैं और धरना दे रहे हैं. शनिवार को स्थानांतरण को प्रतिनियोजन में […]
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है