सड़क हादसे में एक मरा, दो घायल
रायडीह. रायडीह थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग स्थानों पर सड़क हादसे में एक की मौत व दो लोग घायल हो गये. पहली घटना डोबडोबी ग्राम के समीप हुई. जहां ट्रक चालक पंकज कुमार मंडल (30) की मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार पंकज छत्तीसगढ़ से ट्रक (सीजी04डी 5631) लेकर रांची की ओर जा रहा था. […]
रायडीह. रायडीह थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग स्थानों पर सड़क हादसे में एक की मौत व दो लोग घायल हो गये. पहली घटना डोबडोबी ग्राम के समीप हुई. जहां ट्रक चालक पंकज कुमार मंडल (30) की मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार पंकज छत्तीसगढ़ से ट्रक (सीजी04डी 5631) लेकर रांची की ओर जा रहा था.
इसी दौरान रायडीह थाना क्षेत्र के डोबडोबी ग्राम के समीप ट्रक अनियंत्रित होकर खेत में जा गिरा. जिसमें पंकज की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. वहीं उपचालक सुभाष कुमार मंडल (20) गंभीर रूप से घायल हो गया. सुभाष को इलाज के लिए सदर अस्पताल गुमला में भरती कराया गया है. वहीं दूसरी घटना सिलम घाटी में हुई. अलबर्ट कुजूर (30) अपना टेंपो (जेएच07ई 7377) लेकर रायडीह से गुमला की ओर जा रहा था. इसी बीच एक अज्ञात वाहन ने उसके टेंपो को धक्का मार दिया. धक्का मारने के बाद अज्ञात वाहन का चालक वाहन को लेकर भाग गया और चूंकि टेंपो में अलबर्ट कुजूर अकेला था. इसलिए घटना के कुछ देर तक वह घटना स्थल पर ही पड़ा रहा. बाद में राहगीरों ने उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया.