:4::: लकड़ी का पुल सहारा है
28 गुम 7 में लकड़ी का पुल.डुमरी. डुमरी प्रखंड के छोटाकटरा बेलटोली गांव. इस गांव की दो हजार आबादी लकड़ी पुल के सहारे है. गांव जाने के रास्ते पर एक छोटा नाला है. जिसका नाम झीरीनाला है. जहां पुल नहीं बना है. प्रशासन ने ध्यान नहीं दिया, तो ग्रामीणों ने खुद लकड़ी का पुल बना […]
28 गुम 7 में लकड़ी का पुल.डुमरी. डुमरी प्रखंड के छोटाकटरा बेलटोली गांव. इस गांव की दो हजार आबादी लकड़ी पुल के सहारे है. गांव जाने के रास्ते पर एक छोटा नाला है. जिसका नाम झीरीनाला है. जहां पुल नहीं बना है. प्रशासन ने ध्यान नहीं दिया, तो ग्रामीणों ने खुद लकड़ी का पुल बना लिया. लेकिन बरसात में अक्सर पुल जवाब दे देता है. कई बार लोगों ने पुल बनाने की मांग कर चुके हैं. लोगों को स्थानीय विधायक शिवशंकर उरांव से उम्मीद है कि यहां पुल बनवायेंगे.