19.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

:::: गांवों में अतखा पड़हा का गठन होगा

28 गुम 11 में बैठक करते लोग.प्रतिनिधि, गुमलामूली पड़हा का एक दिवसीय कार्यशाला रविवार को गुमला शहर के परमेश्वर भगत के आवास पर हुई. अध्यक्षता मूली पड़हा के दिवान राजू उरांव ने की. मौके पर बताया गया कि प्रत्येक गांव में अतखा पड़हा का गठन व पुनर्गठन किया जायेगा. प्रत्येक परिवार का 3200 जनजाति का […]

28 गुम 11 में बैठक करते लोग.प्रतिनिधि, गुमलामूली पड़हा का एक दिवसीय कार्यशाला रविवार को गुमला शहर के परमेश्वर भगत के आवास पर हुई. अध्यक्षता मूली पड़हा के दिवान राजू उरांव ने की. मौके पर बताया गया कि प्रत्येक गांव में अतखा पड़हा का गठन व पुनर्गठन किया जायेगा. प्रत्येक परिवार का 3200 जनजाति का जातिगत एवं पारिवारिक जनगणना का मूली पड़हा गुमला में सौंपना है. जिससे जातिगत व पारिवारिक जनगणना की सूची मूली पड़हा गुमला द्वारा राज्यपाल को सौंपा जा सके. राजू उरांव ने कहा कि समाज के सभी लोग जागरूक बनें. तभी हम मजबूत होंगे. कुछ पल हम समाज के विकास के बारे में भी दें. जिससे आनेवाली पीढ़ी मजबूती के साथ रह सके. मौके पर सुशील उरांव, सहदेव केरकेट्टा, चुयां कुजूर, बलराम भगत, एलेश्वर उरांव, रमेश मुंडा, गंदिरा उरांव, करमा उरांव, बुधराम उरांव, सुकरा उरांव, मड़वारी मिंज, अलेक्सियुस मिंज, तेम्बा उरांव, लोदो उरांव, प्रदीप लकड़ा, भौदा उरांव, सुधेश्वर उरांव, बुधराम उरांव, चरवा उरांव, परमेश्वर भगत, कंछा उरांव, बंधन उरांव, माधो उरांव, मंगना उरांव, जीतवाहन उरांव सहित कई लोग थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें