अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ की बैठक डीएसइ पर लगाया गया आरोप बेबुनियाद प्रतिनिधि, गुमलाअखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ की बैठक रविवार को बिरसा मुंडा एग्रो पार्क में हुई. अध्यक्षता अध्यक्ष राजदीप सिंह ने की. बैठक में गुमला जिले के 72 शिक्षकों को ग्रेड टू में दी गयी प्रोन्नति मामले पर चर्चा की गयी. इस संबंध में सरकार के उप सचिव को दिये गये ज्ञापन की भी जानकारी दी गयी. बैठक में कहा गया कि गुमला में कुछ शिक्षक दलाली व बिचौलियागिरी कर रहे हैं. वे लोग शिक्षा विभाग पर गलत आरोप लगा रहे है. गुमला जिले के 72 शिक्षकों को ग्रेड टू में प्रोन्नति दी गयी. लेकिन कुछ लोग इसमें लेन-देन का आरोप लगा रहे हैं. शिक्षक संघ ने इस आरोप को सीधे तौर पर खारिज किया है. शिक्षक नेताओं ने कहा कि जिला शिक्षा अधीक्षक पर लगाये गये सभी आरोप गलत है. जिन शिक्षकों का उल्लू सीधा नहीं हो रहा है. वहीं इस प्रकार का आरोप लगा रहे हैं. महासचिव रामचंद्र खेरवार ने कहा कि जब से गुमला में डीएसइ सच्चिदानंद द्विवेंदु तिग्गा आये है. गुमला में कई शिक्षकों की दलाली व बिचौलियागिरी को बंद कर दिया है. बैठक में गणपत कुमार, रघुनाथ साहू, देवकुमार महतो, बसंत कुमार मेटे, विनोद कुमार किंडो, उमेश कुमार वर्मा, चंद्रभानू मिश्रा, तारकेश्वर हरिहर, अजीत कुमार सुरीन, पंचू साहू, शिवनारायण सिंह, बिशुन कुम्हार, संजय कुमार विनायक, राशि मणि कुजूर, अनिता चिंता पन्ना, सुषमा तिर्की, रोसलीमा तिर्की, अनिल तिर्की, राजेंद्र लकड़ा, रामलाल उरांव, जीवन नाथ तिवारी, सुबास कुजूर, मोहजुर रहमान, मंगलेश्वर उरांव आदि उपस्थित थे. बैठक में बताया गया कि शिक्षक संघ की अगली बैठक 30 जून को दिन के 12.30 बजे से परमवीर अलबर्ट एक्का स्टेडियम में रखी गयी है.
प्रोन्नति में लेनदेन नहीं हुई है : संघ
अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ की बैठक डीएसइ पर लगाया गया आरोप बेबुनियाद प्रतिनिधि, गुमलाअखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ की बैठक रविवार को बिरसा मुंडा एग्रो पार्क में हुई. अध्यक्षता अध्यक्ष राजदीप सिंह ने की. बैठक में गुमला जिले के 72 शिक्षकों को ग्रेड टू में दी गयी प्रोन्नति मामले पर चर्चा की गयी. इस […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement