सड़क जाम करने की दी चेतावनी
बसिया. प्रखंड क्षेत्र के ओकबा व ममरला गांव के ग्रामीणों ने विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता को ज्ञापन सौंप कर गांव में बिजली सुविधा बहाल करने की मांग की है. साथ ही मांग पूरी नहीं होने पर आंदोलन करने की चेतावनी दी है. महेश्वर साहू, बिंदेश्वर सिंह, अशोक कुमार, मिथलेश कुमार, गुरुचरण साहू, कमलेश ओहदार, […]
बसिया. प्रखंड क्षेत्र के ओकबा व ममरला गांव के ग्रामीणों ने विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता को ज्ञापन सौंप कर गांव में बिजली सुविधा बहाल करने की मांग की है. साथ ही मांग पूरी नहीं होने पर आंदोलन करने की चेतावनी दी है. महेश्वर साहू, बिंदेश्वर सिंह, अशोक कुमार, मिथलेश कुमार, गुरुचरण साहू, कमलेश ओहदार, घनश्याम नारायण सिंह आदि ग्रामीणों ने बताया कि दोनों गांव की आबादी छह हजार से भी अधिक है. लेकिन अभी तक गांव में बिजली सेवा बहाल करने की दिशा में कोई काम नहीं किया गया है. इससे ग्रामीणों में आक्रोश है. एक जुलाई तक गांव में बिजली बहाल नहीं का गयी, तो दो जुलाई को सिसई-बसिया का मुख्य मार्ग अवरुद्ध कर देंगे.