सिमरन ने रखा जीवन का पहला रोजा

28 गुम 14 में सिमरन.गुमला. शहर के मधुबाला गली निवासी मोहम्मद नेसार अहमद उर्फ पप्पू की सात वर्षीय बेटी सिमरन वारसी ने वर्ष 2015 के पवित्र रमजान माह में अपने जीवन का प्रथम रोजा रखा. सिमरन डीएवी पब्ल्कि स्कूल की वर्ग द्वितीय की छात्रा है. सिमरन के रोजा रखने से उसके पिता मो नेसार, माता […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 28, 2015 7:04 PM

28 गुम 14 में सिमरन.गुमला. शहर के मधुबाला गली निवासी मोहम्मद नेसार अहमद उर्फ पप्पू की सात वर्षीय बेटी सिमरन वारसी ने वर्ष 2015 के पवित्र रमजान माह में अपने जीवन का प्रथम रोजा रखा. सिमरन डीएवी पब्ल्कि स्कूल की वर्ग द्वितीय की छात्रा है. सिमरन के रोजा रखने से उसके पिता मो नेसार, माता तब्बसुम वारसी, दादा मो जहीरउद्दीन, दादी आशमा वारसी सहित पूरे परिवार में हर्ष है. सेहरी स लेकर इफ्तार तक का जो समय है. उसका पूरा पालन सिमरन कर रही है और अल्लाह पाक की रहमत के लिए पांच वक्त नमाज भी अदा कर रही है. सिमरन ने कहा कि उसे नन्ही रोजेदार बन कर रोजा रखना काफी अच्छा लग रहा है. उसने सुबह से ही पूरी निष्ठा के साथ अल्लाह की रहमत में अपने दिन गुजारे हैं. वह रविवार के बाद से रमजान के समय तक रोजा रखने का प्रयास करेगी.

Next Article

Exit mobile version