:4:::: पर्यावरण संतुलन के लिए वृक्षारोपण करें : कृषि पदाधिकारी

29 गुम 5 में कार्यक्रम में उपस्थित लोग.प्रतिनिधि, पालकोटश्री सर्वेश्वरी समूह प्रार्थना गृह गुमला के तत्वावधान में सोमवार को पालकोट प्रखंड के चैनपुर टेंगरिया में बैठक हुई. इसमें जल संरक्षण, पर्यावरण संरक्षण व बीज संरक्षण विषय पर चर्चा किया गया. जिला कृषि पदाधिकारी डॉ सुभाष सिंह ने जल संरक्षण, पर्यावरण संरक्षण और देसी बीज संरक्षण […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 29, 2015 7:04 PM

29 गुम 5 में कार्यक्रम में उपस्थित लोग.प्रतिनिधि, पालकोटश्री सर्वेश्वरी समूह प्रार्थना गृह गुमला के तत्वावधान में सोमवार को पालकोट प्रखंड के चैनपुर टेंगरिया में बैठक हुई. इसमें जल संरक्षण, पर्यावरण संरक्षण व बीज संरक्षण विषय पर चर्चा किया गया. जिला कृषि पदाधिकारी डॉ सुभाष सिंह ने जल संरक्षण, पर्यावरण संरक्षण और देसी बीज संरक्षण पर जानकारी दी. कहा कि भावी पीढ़ी को ध्यान में रखते हुए तालाब व पोखरों की सफाई करें. पर्यावरण संतुलन के लिए वृक्षारोपण अवश्य करें. फसलों के अधिक पैदावार के लिए श्रीविधि द्वारा खेती करें और अपनी पहचान व संस्कृति की रक्षा के लिए देसी बीज बचायें. बैठक को ग्रामीण बेचन लाल व लव कुश ने भी संबोधित किया. इससे पूर्व प्रार्थना गृह के पदाधिकारियों और सदस्यों ने चैनपुर टेंगरिया ग्राम स्थित ग्राम देवी मंडप की सफाई और पूजन किया गया. बैठक में नंद कुमार, विपिन सिन्हा, अजय प्रसाद, सुरेंद्र सिंह, प्रदीप, अशोक, अभय गुप्ता, बालेश्वर मुंडा, सुधांशु मिश्रा, नवनीत गुप्ता सहित दर्जनों की संख्या में ग्रामीण किसान उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version