गुमला : रायडीह प्रखंड के शिक्षक पीसी बाड़ा से दो लाख रुपये की लेवी की मांग की गयी है. उसके मोबाइल पर बार-बार धमकी मिल रही है. भाकपा माओवादी के अजय गंझू के नाम से लेवी की मांग की जा रही है. इससे शिक्षक भयभीत हैं. उन्होंने थाने में एक प्राथमिकी दर्ज करायी है.
जिसमें कहा है कि उसके मोबाइल पर लगातार फोन कॉल आ रहा है. इधर गुमला सदर थाना की पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस के अनुसार यह किसी शरारती तत्व का काम है. बहुत जल्द लेवी मांगनेवाला पकड़ा जायेगा.