नवाटोली से तीन बच्चे गायब
भरनो. नवाटोली गांव से तीन बच्चे गायब हैं. इनमें प्रमिला कुमारी (13), आरती कुमारी (13) व दुर्गा महली (10) है. तीनों एक ही दिन में गायब हुए हैं. परिजन अपने बच्चों को खोज रहे हैं. लेकिन कहीं सुराग नहीं मिला है. इसकी जानकारी बच्चों के परिजनों ने भरनो पुलिस को दी है. पुलिस बच्चों की […]
भरनो. नवाटोली गांव से तीन बच्चे गायब हैं. इनमें प्रमिला कुमारी (13), आरती कुमारी (13) व दुर्गा महली (10) है. तीनों एक ही दिन में गायब हुए हैं. परिजन अपने बच्चों को खोज रहे हैं. लेकिन कहीं सुराग नहीं मिला है. इसकी जानकारी बच्चों के परिजनों ने भरनो पुलिस को दी है. पुलिस बच्चों की तलाश कर रही है. इस मामले में पुलिस ने सिसई के रवि महली को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. लेकिन अभी तक बच्चों की कोई जानकारी नहीं मिल पायी है. पुग्गू लोहरा ने बताया कि तीनों बच्चे सोमवार को एक साथ गायब हुए हैं. शाम तक नहीं लौटे तो काफी खोजबीन किया. मंगलवार को इसकी जानकारी पुलिस को दी गयी है.