वज्रपात से दो मवेशियों की मौत
बसिया. बसिया थाना के मोरेंग जतराटांड़ में मंगलवार को हुई अचानक तेज बारिश के साथ वज्रपात से रीतू खडि़या के दो मवेशियों की मौत हो गयी. रीतू ने मंगलवार को अपने दोनों बैल को चरने के लिए जतराटांड़ में छोड़ा था. इसी बीच वज्रपात से दोनों की मौत घटनास्थल पर हो गयी. रीतू ने प्रखंड […]
बसिया. बसिया थाना के मोरेंग जतराटांड़ में मंगलवार को हुई अचानक तेज बारिश के साथ वज्रपात से रीतू खडि़या के दो मवेशियों की मौत हो गयी. रीतू ने मंगलवार को अपने दोनों बैल को चरने के लिए जतराटांड़ में छोड़ा था. इसी बीच वज्रपात से दोनों की मौत घटनास्थल पर हो गयी. रीतू ने प्रखंड प्रशासन से आर्थिक मुआवजे की गुहार लगायी है.