कार्यकर्ताओं की समस्याओं हुई रू-ब-रू हुईं गीताश्री उरांव

बसिया. पूर्व शिक्षा मंत्री गीताश्री उरांव ने मंगलवार को वन परिसर विश्रामागार में कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. बैठक में पूर्व शिक्षा मंत्री ने कार्यकर्ताओं की समस्याओं से रू-ब-रू होते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिया. वहीं कार्यकर्ताओं ने प्रखंड, पंचायत एवं बूथस्तरीय कार्यकर्ताओं को नये सिरे से बदलने की मांग की है. श्रीमती […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 30, 2015 7:04 PM

बसिया. पूर्व शिक्षा मंत्री गीताश्री उरांव ने मंगलवार को वन परिसर विश्रामागार में कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. बैठक में पूर्व शिक्षा मंत्री ने कार्यकर्ताओं की समस्याओं से रू-ब-रू होते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिया. वहीं कार्यकर्ताओं ने प्रखंड, पंचायत एवं बूथस्तरीय कार्यकर्ताओं को नये सिरे से बदलने की मांग की है. श्रीमती उरांव ने कहा कि भाजपा की सरकार जनता को सब्जबाग दिखा कर सत्ता को हासिल किया है. आज जनता को इसका खामियाजा भुगतना पड़ रहा है. आज खाद व बीज के दामों में इतनी वृद्धि हुई है कि किसानों क ी कमर तोड़ डाली है. वहीं बीमा के नाम पर जनता से पैसे की उगाही कर विदेशी कंपनी में जमा करने का कार्य किया जा रहा है. मंत्री ने कार्यकर्ताओं को अभी से गांव-गांव जाकर गांव की समस्याओं का निराकरण प्राथमिकता के आधार पर करने का निर्देश दिया. साथ ही कांग्रेस की उपलब्धियों को जनता को बताते हुए कांग्रेस के हाथ को मजबूत बनाने की अपील की. मौके पर रोशन बारवा, जेडी नायक, रंजीत चौधरी, गौरी शंकर चौधरी, कमलेश नायक, रश्मि मिंज, आरजी खेस, केले उरांव, मुमतजीर खान सहित सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version