9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

:::: बीडीओ ने की खाद दुकानों की जांच

30 गुम 19 में जांच करते बीडीओ.रायडीह. बीडीओ शिशिर कुमार सिंह ने मंगलवार को प्रखंड मुख्यालय के खाद दुकानों का औचक निरीक्षण कर जांच की. निरीक्षण में बाजारटांड़ स्थित धरती धन दुकान में जांच के क्रम में दुकानदार से दवा लाइसंेस, दुकान का लाइसेंस व स्टॉक पंजी की मांग की गयी. दुकानदार बीडीओ के समक्ष […]

30 गुम 19 में जांच करते बीडीओ.रायडीह. बीडीओ शिशिर कुमार सिंह ने मंगलवार को प्रखंड मुख्यालय के खाद दुकानों का औचक निरीक्षण कर जांच की. निरीक्षण में बाजारटांड़ स्थित धरती धन दुकान में जांच के क्रम में दुकानदार से दवा लाइसंेस, दुकान का लाइसेंस व स्टॉक पंजी की मांग की गयी. दुकानदार बीडीओ के समक्ष कोई कागजात नहीं उपलब्ध करा पाया. दुकानदार ने कहा कि सारा कागजात गोकुल नगर गुमला में मेरे आवास पर है. मुझे एक दिन का मोहलत दिया जाये. मैं सारा कागजात प्रस्तुत कर दूंगा. बीडीओ ने निरीक्षण के क्रम मे कुल 155 बैग डीआइपी व यूरिया खाद पाया. बीडीओ ने कार्रवाई करते हुए जिम्मेनामा में दुकानदार का हस्ताक्षर कराया गया. जिसमें लिखा गया कि जिला कृषि पदाधिकारी गुमला द्वारा जांच होने तक दुकान का जिम्मेवारी दुकानदार को ही दिया जाता है. जब तक जांच नहीं हो जाती है, तब तक संदेह की स्थिति में दुकान मंे बिक्री बंद रहेगी. बीडीओ ने इसकी सूचना उच्च अधिकारियों को दे दी है. श्री सिंह ने कहा कि किसान शोषण के शिकार हो रहे है. लैंपस में आइआर 64 धान का बजी 16 रुपये किलो दिया जा रहा है. जबकि दुकानदार उसी धान को 40 रुपये प्रति किलो बेच रहे हैं. साथ ही साथ खाद के दामों में भी काफ ी बढ़ोतरी कर रखी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें