:4::::: कुपोषण से पीडि़त मुर्शीदा के लिए मदद की गुहार
1 गुम 12 में बच्चे को गोद में लिये परिजन.सिसई. सरकार कुपोषण हटाने के लिए करोड़ों रुपये खर्च कर रही है. इसके बावजूद आज भी कुपोषण से लोग प्रभावित हो रहे हैं. बुधवार को सिसई में रमजान के मौके पर जकात फितरा मांगने आये बिहार के औरंगाबाद की मुर्शीदा खातून (3 वर्ष) मात्र छह माह […]
1 गुम 12 में बच्चे को गोद में लिये परिजन.सिसई. सरकार कुपोषण हटाने के लिए करोड़ों रुपये खर्च कर रही है. इसके बावजूद आज भी कुपोषण से लोग प्रभावित हो रहे हैं. बुधवार को सिसई में रमजान के मौके पर जकात फितरा मांगने आये बिहार के औरंगाबाद की मुर्शीदा खातून (3 वर्ष) मात्र छह माह की दिखती है. जो चलने-फिरने में असमर्थ है. मुर्शीदा को उसकी बहन रजिया खातून व रिश्ते की नानी आमना खातून साथ लेकर सिसई आयी थी. आमना ने कहा कि मुर्शीदा की तीन बहन व दो भाई है. मां बीमार है. पिता नहीं है. इन्हें बिहार में कोई सुविधा नहीं मिलती है. गांव के मुखिया उमेश यादव मदद करते थे. लेकिन वे अब मुखिया नहीं हैं, तो कोई मदद नहीं करते हंै. किसी तरह इनका परिवार भीख मांग कर पेट भरता है.