प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान आठ को
मैट्रिक, इंटर, स्नातक में बेहतर अंक लाने वाले छात्र प्रभात खबर कार्यालय से संपर्क करें.प्रतिनिधि, गुमलाप्रभात खबर प्रतिभा सम्मान समारोह-2015 का आयोजन आठ जुलाई को शहर में आयोजित किया गया है. एसएस बालक हाई स्कूल गुमला के सभागार में दस बजे से कार्यक्रम शुरू होगा. मौके पर मैट्रिक, इंटर के विभिन्न संकाय, स्नातक में बेहतर […]
मैट्रिक, इंटर, स्नातक में बेहतर अंक लाने वाले छात्र प्रभात खबर कार्यालय से संपर्क करें.प्रतिनिधि, गुमलाप्रभात खबर प्रतिभा सम्मान समारोह-2015 का आयोजन आठ जुलाई को शहर में आयोजित किया गया है. एसएस बालक हाई स्कूल गुमला के सभागार में दस बजे से कार्यक्रम शुरू होगा. मौके पर मैट्रिक, इंटर के विभिन्न संकाय, स्नातक में बेहतर अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया जायेगा. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डीसी दिनेश चंद्र मिश्रा होंगे. जबकि विशिष्ट अतिथि एसपी भीमसेन टुटी, डीडीसी चंद्र किशोर उरांव, एसडीओ डॉ नेहा अरोड़ा, डीइओ नीरू पुष्पा टोप्पो, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, केओ कॉलेज गुमला के प्राचार्य डॉ शशि भूषण के मुख्य प्रबंधक रवि प्रकाश होंगे. मैट्रिक, इंटर कला, विज्ञान, वाणिज्य संकाय व स्नातक में बेहतर अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थी सम्मान समारोह में भाग लेने के लिए मेन रोड मधुबाला गली स्थित प्रभात खबर कार्यालय से संपर्क करें या फिर मोबाइल नंबर 9471501007 व 9334197339 पर संपर्क कर सकते हैं. जो विद्यार्थी बेहतर रिजल्ट कर अगर पढ़ाई के लिए दूसरे जिला व राज्य चले गये हैं. उनके अभिभावक कार्यक्रम में भाग ले सकते हैं. इसमें प्रखंड स्तर पर टॉप करने वाले विद्यार्थियों को भी सम्मानित किया जायेगा. प्रखंड स्तर के टॉप फाइव विद्यार्थी या उनके माता पिता स्थानीय प्रभात खबर के प्रतिनिधि से संपर्क कर सकते हैं. सम्मान समारोह में मार्कशीट व प्रवेश पत्र की छायाप्रति लेकर आना अनिवार्य है. सफल विद्यार्थियों की कुछ सूची प्रभात खबर कार्यालय को मिली है. उसकी सूची चार जुलाई से अखबार में प्रकाशित की जायेगी.