:6::::: अविनाश का नामांकन बीआइटी मेसरा में हुआ
2 गुम 23 में अविनाशगुमला. केओ कॉलेज गुमला से फिजिक्स में 72.5 प्रतिशत अंक के साथ टॉप करनेवाले अविनाश कुमार गिरी का नामांकन बीआइटी मेसरा रांची में एमएससी फिजिक्स में हुआ है. एमएससी फिजिक्स में मात्र 15 सीटों में नामांकन के लिए देश के कई बड़े शहरों व राज्यों से दर्जनों की संख्या में विद्यार्थियों […]
2 गुम 23 में अविनाशगुमला. केओ कॉलेज गुमला से फिजिक्स में 72.5 प्रतिशत अंक के साथ टॉप करनेवाले अविनाश कुमार गिरी का नामांकन बीआइटी मेसरा रांची में एमएससी फिजिक्स में हुआ है. एमएससी फिजिक्स में मात्र 15 सीटों में नामांकन के लिए देश के कई बड़े शहरों व राज्यों से दर्जनों की संख्या में विद्यार्थियों ने आवेदन जमा किया था. जिसमें मेरिट सूची के आधार पर पहले साक्षात्कार लेकर अविनाश का चयन किया गया. अविनाश ने मैट्रिक की परीक्षा विद्या मंदिर गुमला, इंटर की परीक्षा डीएवी गुमला और बीएससी की परीक्षा केओ कॉलेज गुमला से पास किया है. सभी परीक्षाओं में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले अविनाश का नामांकन बीआइटी मेसरा में होने से परिजनों व गुरुजनों ने हर्ष व्यक्त किया है.