… टीकाकरण का प्रतिशत बढ़ाने का निर्देश
3 गुम 2 में वीडियो कांफ्रेंसिंग में अधिकारीगुमला. समाहरणालय परिसर के एनआइसी वीडियो कांफ्रेसिंग सभागार में शिशु स्वास्थ्य व मेटरनल हेल्थ के संबंध में वीडियो कांफ्रें सिंग हुई. अध्यक्षता राज्य आरसीएच पदाधिकारी डॉक्टर अजीत प्रसाद व मेटरनल हेल्थ पदाधिकारी एके चौधरी ने की. बैठक में नियमित टीकाकरण पर जिलावार समीक्षा की गयी. समीक्षा के उपरांत […]
3 गुम 2 में वीडियो कांफ्रेंसिंग में अधिकारीगुमला. समाहरणालय परिसर के एनआइसी वीडियो कांफ्रेसिंग सभागार में शिशु स्वास्थ्य व मेटरनल हेल्थ के संबंध में वीडियो कांफ्रें सिंग हुई. अध्यक्षता राज्य आरसीएच पदाधिकारी डॉक्टर अजीत प्रसाद व मेटरनल हेल्थ पदाधिकारी एके चौधरी ने की. बैठक में नियमित टीकाकरण पर जिलावार समीक्षा की गयी. समीक्षा के उपरांत आरसीएच पदाधिकारी ने टीकाकरण का प्रतिशत बढ़ाने का निर्देश दिया. वहीं नियमित टीकाकरण की दर 69 प्रतिशत होने पर फटकार लगाते हुए 90 प्रतिशत करने का निर्देश दिया. डॉ. अजीत ने कहा कि टीकाकरण का सही मॉनिटरिंग मेडिकल ऑफिसर द्वारा नहीं करने पर ऐसी स्थिति है. सीएस को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए इसे बढ़ाने का निर्देश दिया गया. मेटरनल हेल्थ पदाधिकारी ने जिलावार मेटरनल हेल्थ की समीक्षा की. समीक्षा के उपरांत ममता वाहन का नया गाइड लाइन के तहत ममता वाहन चालकों से एमओयू करने का निर्देश दिया. ममता वाहन द्वारा छह किमी तक तीन सौ रुपये वदेने का निर्देश दिया गया. बैठक में कुपोषण उपचार केंद्र (एमटीसी) में बेड खाली पड़े रहने पर उसे कुपोषित बच्चों से भर कर इलाज करने का निर्देश दिया गया. बैठक में सिसई प्रखंड के रेफरल अस्पताल में सिजेरियन ऑपरेशन कर प्रसव शुरू कराने का निर्देश दिया गया. मौके पर सीएस डॉ. एसएन झा, डीपीएम विजय कुमार, जिला लेखा प्रबंधक प्रमोद कुमार, डीडीएम राजीव कुमार,२ जिला कार्यक्रम समन्वयक जेवियर एक्का शामिल थे.