गुमला : शुक्रवार को गुमला शहर के जशपुर रोड से दिनदहाड़े बाइकर्स गैंग के अपराधियों ने एक महिला से दस हजार रुपये लूटकर भाग गये. जब अपराधी पैसा लूटे तो महिला चिल्लाते हुए पीछा की.
स्थानीय लोगों ने भी पीछा किया. लेकिन अपराधी भागने में सफल रहे. इस संबंध में महिला ने थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. जानकारी के अनुसार उक्त महिला बैंक से पैसा निकालकर ठीक सड़क से पार कर ही रही थी, कि एक बाइक से आये अपराधियों ने पैसा रखा थैला लूटकर भाग गये.