डॉ आरबी चौधरी हत्याकांड : सूरज पंडित ने सरेंडर किया

हत्याकांड का मास्टर माइंड अभय मेहता अभी भी फरार है.प्रतिनिधि, गुमलागुमला के चर्चित डॉ आरबी चौधरी हत्याकांड का मुख्य आरोपी सूरज पंडित ने अपने सहयोगी महावीर उरांव के साथ गुमला कोर्ट में सरेंडर कर दिया है. पुलिस दबाव के बाद वह सरेंडर किया. तीन दिन पहले केस के आइओ पुअनि कलीम अंसारी ने पुलिस बल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 4, 2015 6:04 PM

हत्याकांड का मास्टर माइंड अभय मेहता अभी भी फरार है.प्रतिनिधि, गुमलागुमला के चर्चित डॉ आरबी चौधरी हत्याकांड का मुख्य आरोपी सूरज पंडित ने अपने सहयोगी महावीर उरांव के साथ गुमला कोर्ट में सरेंडर कर दिया है. पुलिस दबाव के बाद वह सरेंडर किया. तीन दिन पहले केस के आइओ पुअनि कलीम अंसारी ने पुलिस बल के साथ उसके घर की कुर्की जब्ती की थी. घर का सारा सामान पुलिस उठा कर थाना ले आयी थी. इसके बाद सूरज पंडित शुक्रवार को कोर्ट में सरेंडर किया. डॉ हत्याकांड के तीन आरोपियों को पुलिस छह मई को ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है. इनमें रायडीह छत्तरपुर निवासी रूपेश प्रसाद, अशोक उरांव व गुमला के दीपक कुमार है. इन लोगों के पास से अपहरण में इस्तेमाल किये गये स्कूटी व बोलेरो गाड़ी भी पुलिस ने बरामद की थी. लेकिन डॉक्टर की हत्या का मास्टर माइंड व कुख्यात अपराधी अभय उर्फ धनंजय मेहता अभी भी पुलिस गिरफ्त से दूर है. पुलिस अभय को पकड़ने के लिए लगातार काम कर रही है. लेकिन उसका सुराग नहीं मिल रहा है. यहां बता दें कि डॉ चौधरी का अपहरण 30 अप्रैल को हुआ था. इसके बाद अपराधियों ने लेवी की रकम वसूलने के बाद चार मई को रायडीह में हत्या कर दी. सूरज के सरेंडर करने के बाद गुमला पुलिस उसे रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी.

Next Article

Exit mobile version