गुम्हरिया में 19वां जोड़ा खस्सी हॉकी टूर्नामेंट संपन्नगुमला ने सिमडेगा को 4-3 से हरा कर खिताब जीता4 गुम 10 में कार्यक्रम में अतिथि व खिलाड़ी.प्रतिनिधि, गुमलागुमला प्रखंड के गम्हरिया गांव के खेल मैदान में 19वां जोड़ा खस्सी हॉकी टूर्नामेंट का आयोजन किया गया. फाइनल मुकाबले में गुमला के एयरटेल पटेल चौक की टीम ने सिमडेगा जिला को 4-3 से हरा कर खिताब पर कब्जा जमाया. मैच संघर्षपूर्ण व रोमांचक था. विजेता व उपविजेता टीम को कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व आइजी सह कांग्रेस नेता डॉ अरुण उरांव ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया. उन्होंने कहा कि एक समय था. जब लोग खेल को ज्यादा महत्व नहीं देते थे. लेकिन समय के साथ बदलाव आया. लोगों की सोच बदली. अब शिक्षा के साथ खेल का महत्व काफी बढ़ गया है. झारखंड के कई खिलाड़ी हैं जो आज देश ही नहीं विदेश में भी नाम रोशन कर रहे हैं. गुमला भी खेल के क्षेत्र में अग्रणी पंक्ति में अक्सर खड़ा रहा है. अगर हॉकी की बात करेंगे तो गुमला हॉकी खेल की जन्मभूमि रही है. इस क्षेत्र के कई खिलाड़ी आज बेहतर मुकाम पर हैं. उन्होंने खिलाडि़यों से कहा कि अभी आप में युवा शक्ति है. आप पढ़े-लिखे हें. खेल के प्रति लग्न है. आप ईमानदार व अनुशासन पर ध्यान देंगे तो निश्चित रूप से आगे बढ़ेंगे. इससे पहले मुख्य अतिथि का गम्हरिया पहुंचने पर आयोजन समिति द्वारा भव्य स्वागत किया गया. खिलाडि़यों से परिचय के बाद मैच शुरू हुआ. मौके पर विशिष्ट अतिथि के रूप में सोसो पल्ली के पुरोहित फादर प्रताप टोप्पो, तेलगांव मुखिया अमित एक्का, चारो उरांव, तेम्बू उरांव, मनोहर तिर्की, रामावतार भगत, मनोज तिर्की, सजीत पन्ना, बंधन उरांव, बुधेश्वर उरांव सहित कई लोग थे.
:4::::: खेल के क्षेत्र में आगे बढ़ने के अवसर हैं : डॉ अरुण
गुम्हरिया में 19वां जोड़ा खस्सी हॉकी टूर्नामेंट संपन्नगुमला ने सिमडेगा को 4-3 से हरा कर खिताब जीता4 गुम 10 में कार्यक्रम में अतिथि व खिलाड़ी.प्रतिनिधि, गुमलागुमला प्रखंड के गम्हरिया गांव के खेल मैदान में 19वां जोड़ा खस्सी हॉकी टूर्नामेंट का आयोजन किया गया. फाइनल मुकाबले में गुमला के एयरटेल पटेल चौक की टीम ने सिमडेगा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement