लेवी मांगने वाले उग्रवादी गये जेल
गुमला. सदर थाना की पुलिस ने शनिवार को लेवी वसूलने के आरोप में पकड़े गये पीएलएफआइ के सदस्य खडि़या पाड़ा निवासी कमलेश गोप व अमित मिंज को जेल भेज दिया. इन दोनों ने पेट्रोल पंप के संचालक से तीन लाख रुपये लेवी की मांग की थी. पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ा था. पूछताछ के बाद […]
गुमला. सदर थाना की पुलिस ने शनिवार को लेवी वसूलने के आरोप में पकड़े गये पीएलएफआइ के सदस्य खडि़या पाड़ा निवासी कमलेश गोप व अमित मिंज को जेल भेज दिया. इन दोनों ने पेट्रोल पंप के संचालक से तीन लाख रुपये लेवी की मांग की थी. पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ा था. पूछताछ के बाद दोनों को जेल भेजा गया. इनके दो साथी अभी भी फरार हैं.डायन-बिसाही का आरोपी गयी जेलगुमला. सदर थाना की पुलिस ने शनिवार को डायन-बिसाही के आरोपी कव्वल खडि़याइन को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. इसके ऊपर पहले ही डायन-बिसाही में मारपीट करने का केस दर्ज था. पुलिस ने उसे शनिवार को पकड़ा.