आवारा कुत्तों से पशुपालक परेशान
कामडारा. कामडारा खास के दर्जनों पशुपालकों को आवारा कुत्तों से परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. विदित हो कि प्रखंड कार्यालय परिसर के आसपास दर्जनों के समूह में आवारा कुत्ते प्रत्येक दिन खस्सी व बकरी को देखते ही झपट पड़ते हंै और उसका शिकार कर भोजन के रूप में ग्रहण कर जाते है. कुत्तों […]
कामडारा. कामडारा खास के दर्जनों पशुपालकों को आवारा कुत्तों से परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. विदित हो कि प्रखंड कार्यालय परिसर के आसपास दर्जनों के समूह में आवारा कुत्ते प्रत्येक दिन खस्सी व बकरी को देखते ही झपट पड़ते हंै और उसका शिकार कर भोजन के रूप में ग्रहण कर जाते है. कुत्तों ने जीतनू साहू का बकरी, फागु मुंडा का खस्सी, अजय राम की बकरी, अब्दुल तसीर का खस्सी सहित दर्जनों पशुपालकों के पशुओं का शिकार कर चुके हैं. पशुपालकों ने प्रखंड प्रशासन से आवारा कुत्तों से हो रही परेशानी को दूर करने की मांग की है.