::6::: शिक्षा के प्रति ग्रामीणों को किया जागरूक
5 गुम 26 में कार्यक्रम में अतिथि.पालकोट. अपनी पहल स्वयंसेवी संस्था द्वारा शिक्षा प्रसार के क्षेत्र में रविवार को प्रखंड के रेंगोला गांव में ग्रामीणों की बैठक की. बैठक में शिक्षा के संबंध में चर्चा हुई. चर्चा के उपरांत संस्था के प्रतिनिधियों ने गांव के वैसे बच्चे जो विद्यालय छोड़ दिये हैं. वैसे बच्चों को […]
5 गुम 26 में कार्यक्रम में अतिथि.पालकोट. अपनी पहल स्वयंसेवी संस्था द्वारा शिक्षा प्रसार के क्षेत्र में रविवार को प्रखंड के रेंगोला गांव में ग्रामीणों की बैठक की. बैठक में शिक्षा के संबंध में चर्चा हुई. चर्चा के उपरांत संस्था के प्रतिनिधियों ने गांव के वैसे बच्चे जो विद्यालय छोड़ दिये हैं. वैसे बच्चों को पुन: विद्यालय से जोड़ कर स्कूल भेजने की अपील की. समिति के सचिव अशोक नायक ने कहा कि बच्चों को पढ़ाई के साथ खेलकूद, ज्ञान विज्ञान प्रतियोगिता की बातों को ग्रामीणों के बीच रखा गया है. जिससे ग्रामीणों में जागरूकता आयेगी. मौके पर राजेंद्र सिंह, जगरनाथ सिंह, राम साहू, कृष्णा सिंह सहित दर्जनों ग्रामीण शामिल थे.