गुमला. शहर के घाटो बगीचा की सेवानिवृत्त शिक्षिका राधा लाल के गले से बाइकर्स गैंग के अपराधियों ने सोने की चेन लूट ली. लेकिन संतुलन खोने के बाद चेन जमीन पर गिर गया. जब तक अपराधी चेन उठा कर भागते, शिक्षिका के हल्ला करने के बाद अपराधी भाग निकले. कुछ लोगों ने पीछा किया. लेकिन पल्सर बाइक में होने के कारण तेजी से अपराधी भाग निकले.
जानकारी के अनुसार राधा लाल अपने घर के गेट के समीप खड़ी थी. तभी एक बाइक में दो युवक पहुंचे. बाइक के पीछे नंबर प्लेट में सादा कागज चिपका हुआ था. इस कारण जब अपराधी भागे तो बाइक का नंबर पता नहीं चला. यहां बता दें कि इन दिनों शहर में पल्सर बाइक में सवार अपराधी खूब लूटपाट कर रहे हैं. लूट का यह नया तरीका गुमला में शुरू हुआ है. स्थानीय लोगों ने अपराधियों को पकड़ने की मांग की है.