ब्लेड से काटा और पैसा लूट लिये
घाघरा. घाघरा बाजार में सामान खरीदने पहुंची बदरी गांव की सुमित्रा कुमारी से अपराधियों ने सात हजार तीन सौ रुपये लूट कर भाग गये. अपराधी उक्त महिला का हाथ ब्लेड से मार कर काट दिया. इसके बाद पैसा रखा बैग छिन कर भाग गये. वहीं पतागाई गांव की गीता देवी के साथ भी इसी प्रकार […]
घाघरा. घाघरा बाजार में सामान खरीदने पहुंची बदरी गांव की सुमित्रा कुमारी से अपराधियों ने सात हजार तीन सौ रुपये लूट कर भाग गये. अपराधी उक्त महिला का हाथ ब्लेड से मार कर काट दिया. इसके बाद पैसा रखा बैग छिन कर भाग गये. वहीं पतागाई गांव की गीता देवी के साथ भी इसी प्रकार लूट हुई है. अपराधियों ने उसे भी ब्लेड से काट दिया और चार हजार पांच सौ रुपये लूट कर ले गये. सुमित्रा ने बताया कि वह ईंट भट्ठा से काम करके लौटी थी.