बिजली को लेकर हुई बैठक

बसिया. प्रखंड के ममरला व ओकबा पंचायत में बिजली की समस्या को लेकर दो जुलाई को ओकबा में सड़क जाम किया गया था. सड़क जाम पर एसडीओ अमर कुमार ने ग्रामीणों को बिजली विभाग के अधिकारियों से सात जुलाई को बैठक कर समस्या को दूर करने का आश्वासन दिया था. इसके तहत मंगलवार को ग्रामीणों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 7, 2015 6:04 PM

बसिया. प्रखंड के ममरला व ओकबा पंचायत में बिजली की समस्या को लेकर दो जुलाई को ओकबा में सड़क जाम किया गया था. सड़क जाम पर एसडीओ अमर कुमार ने ग्रामीणों को बिजली विभाग के अधिकारियों से सात जुलाई को बैठक कर समस्या को दूर करने का आश्वासन दिया था. इसके तहत मंगलवार को ग्रामीणों व अधिकारियों की बैठक हुई. बैठक में एसडीओ ने कहा कि बिजली विभाग के अधिकारियों का स्थानांतरण होने के कारण वे नहीं आ पाये. नये अधिकारी की पदस्थापना के बाद वार्ता की जायेगी. जिसकी रिपोर्ट डीसी को भेज कर निराकरण की मांग की जायेगी. मौके पर प्रमुख ओरयानी बाड़ा, मुखिया सुधीर उरांव, चुमानी उरांव, महेश्वर साहू, फादर सिप्रियन एक्का, अनूप डुंगडुंग, मिथिलेश साहू, बिंदेश्वर सिंह सहित बीडीओ रवि प्रकाश, सीओ संदीप अनुराग टोपनो, थाना प्रभारी नरेश प्रसाद सिन्हा मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version