:::: सड़क हादसे में युवक की मौत
7 गुम 23 में घटना स्थल पर लोगभरनो. भरनो थाना के डुम्बो मंदिर के समीप बाइक सवार द्वारा अनियंत्रित होकर पेड़ में सीधी टक्कर मारने से घटनास्थल पर मौत हो गयी. घटना 4.45 बजे शाम की है. मृतक युवक टीवीएस स्टार बाइक नंबर जेएच 07 बी 1606 से भरनो की ओर आ रहा था. पुलिस […]
7 गुम 23 में घटना स्थल पर लोगभरनो. भरनो थाना के डुम्बो मंदिर के समीप बाइक सवार द्वारा अनियंत्रित होकर पेड़ में सीधी टक्कर मारने से घटनास्थल पर मौत हो गयी. घटना 4.45 बजे शाम की है. मृतक युवक टीवीएस स्टार बाइक नंबर जेएच 07 बी 1606 से भरनो की ओर आ रहा था. पुलिस को सूचना मिलने पर घटनास्थल पहुंच कर शव को कब्जे में कर युवक की पहचान के लिए छानबीन शुरू कर दी है. समाचार लिखे जाने तक युवक की पहचान नहीं हो सकी थी.