प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान समारोह

गुमला में 250 प्रतिभाएं सम्मानित8 गुम 41 व 42 में फोटो है.गुमला. प्रभात खबर ने बुधवार को गुमला में लगभग 250 मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित किया. अवसर था प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान समारोह का. एसएस बालक हाई स्कूल, गुमला के हॉल में समारोह हुआ. मौके पर मैट्रिक, इंटर कला, विज्ञान, वाणिज्य, सीबीएसइ, स्नातक के विभिन्न […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 8, 2015 6:03 PM

गुमला में 250 प्रतिभाएं सम्मानित8 गुम 41 व 42 में फोटो है.गुमला. प्रभात खबर ने बुधवार को गुमला में लगभग 250 मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित किया. अवसर था प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान समारोह का. एसएस बालक हाई स्कूल, गुमला के हॉल में समारोह हुआ. मौके पर मैट्रिक, इंटर कला, विज्ञान, वाणिज्य, सीबीएसइ, स्नातक के विभिन्न विषयों मेंटॉपर व मेडिकल के क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन करनेवाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया. मुख्य अतिथि डीसी दिनेश चंद्र मिश्रा, विशिष्ट अतिथि एसडीओ डॉ नेहा अरोड़ा, डीएसपी कपींद्र उरांव, स्टेट बैंक गुमला के मुख्य शाखा प्रबंधक रवि प्रकाश, केओ कॉलेज के प्राचार्य डॉ शशिभूषण, सामाजिक कार्यकर्ता रमेश कुमार चीनी ने मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर मेधावी विद्यार्थियों का हौसला बढ़ाया. सम्मान पानेवाले विद्यार्थियों में उत्साह देखा गया. जिनके बच्चे आगे की पढ़ाई के लिए दूसरे राज्यों में चले गये हैं, उनके अभिभावकों ने पुरस्कार ग्रहण किया.

Next Article

Exit mobile version