युवा कांग्रेस ने विद्युत एसी से की कार्रवाई की मांग

गुमला. गुमला विधान सभा युवा कांग्रेस कमेटी ने बुधवार को विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियंता को पांच सूत्री ज्ञापन सौंप कर जिले में जले ट्रांसफारमर, जर्जर तार एवं विद्युत खंभा बदलने की मांग की है. ज्ञापन में युवा कांग्रेस कमेटी ने कहा है कि चैनपुर प्रखंड के मालम पंचायत के कोटेंगुटरा व बरवे नगर रैनटोली […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 8, 2015 6:03 PM

गुमला. गुमला विधान सभा युवा कांग्रेस कमेटी ने बुधवार को विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियंता को पांच सूत्री ज्ञापन सौंप कर जिले में जले ट्रांसफारमर, जर्जर तार एवं विद्युत खंभा बदलने की मांग की है. ज्ञापन में युवा कांग्रेस कमेटी ने कहा है कि चैनपुर प्रखंड के मालम पंचायत के कोटेंगुटरा व बरवे नगर रैनटोली गांव मे ंदो वर्षो से ट्रांसफारमर जला हुआ है. इन दोनों गांवों में 25 केवीए का ट्रांसफारमर दिया जाये. नगर पंचायत के लोहरदगा रोड स्थित सरकारी बस डिपो के अंदर से आनंदपुर दुंदुरिया के मुहल्लों में बिजली कनेक्शन दिया गया है. जिससे आये दिन मुहल्लेवासियों को बिजली की समस्या का सामना करना पड़ता है. बस डिपो के अंदर से कनेक्शन हटा कर स्वतंत्र रूप से नया पोल व विद्युत तार की व्यवस्था की जाये. साथ ही 100 केवीए का ट्रांसफारमर मुहल्ले में लगाया जाये. नगर पंचायत एवं ग्रामीण क्षेत्रों में नियमित मीटर रीडिंग एवं बिल की व्यवस्था की जाये. रायडीह प्रखंड के रघुनाथपुर एवं पूरबडांड़ ग्राम में व पालकोट प्रखंड के कोरकोटेली एवं बागेसेरा ग्राम में 25 केवीए का नया ट्रांसफारमर दिया जाये. ज्ञापन सौंपनेवालों में मानिकचंद्र साहू, विनोद यादव, विजय जायसवाल, दीपक विश्वकर्मा, शाहजहां अंसारी, अरुण गुप्ता शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version