वज्रपात से मौत, सीओ ने मुआवजा देने से की इंकार
सीओ ने कहा : वज्रपात में मुआवजा नहीं मिलता हैमुखिया ने सीओ पर लगाये अभद्र व्यवहार का आरोप.प्रतिनिधि, सिसईसिसई के कोड़ेदाग गांव के मांगो उरांव की बुधवार को दिन के दो बजे वज्रपात से मौत हो गयी. वह घर से बाहर था. तभी ठनका गिरा और मर गया. मांगो की मौत के बाद परिजनों ने […]
सीओ ने कहा : वज्रपात में मुआवजा नहीं मिलता हैमुखिया ने सीओ पर लगाये अभद्र व्यवहार का आरोप.प्रतिनिधि, सिसईसिसई के कोड़ेदाग गांव के मांगो उरांव की बुधवार को दिन के दो बजे वज्रपात से मौत हो गयी. वह घर से बाहर था. तभी ठनका गिरा और मर गया. मांगो की मौत के बाद परिजनों ने शिवनाथपुर पंचायत की मुखिया फ्लोरेंस देवी से मुआवजा दिलाने की मांग की. परिजनों की मांग पर मुखिया ने सीओ निशा कुमारी से पूरी घटना की जानकारी देते हुए मुआवजा देने की मांग की. लेकिन सीओ ने यह कह कर पल्ला झाड़ ली कि वज्रपात में मुआवजा नहीं दिया जाता है. जब मुखिया ने कहा कि यह नियम किसने बनाया कि मुआवजा नहीं मिलेगा, इसके बाद दोनों में कहासुनी हो गयी. इसके बाद मुखिया ने ज्ञापन सौंपा है. जिसमें उसने सीओ के ऊपर अभद्र व्यवहार करने व आपदा से हुई मौत में मुआवजा देने का प्रावधान नहीं होने की बात कही है. मुखिया ने कहा है कि इससे पहले भी कई घटना घट चुकी है. लेकिन सीओ किसी को मुआवजा नहीं दी. इससे लोगों को गुस्सा सीओ के खिलाफ बढ़ता जा रहा है. उन्होंने कहा कि डीसी से लिखित कंप्लेन किया है. अगर कार्रवाई नहीं होती है तो मजबूरन सड़क पर उतर कर आंदोलन करने की चेतावनी दी है.वज्रपात से मौत का रिपोर्ट आने के बाद मुआवजा दिया जायेगा. अभी तक कोई रिपोर्ट नहीं आया है. मुखिया से मैंने अभद्र व्यवहार नहीं किया है. वज्रपात से मौत के संबंध में मुखिया से फोन से बात हुई है.निशा कुमारी सिंह, सीओ, सिसई