: माहवारी व स्वच्छता पर नोडल शिक्षकों का प्रशिक्षण शुरू

8 गुम 48 में कार्यक्रम में उपस्थित नोडल शिक्षक.गुमला. यूनिसेफ संपोषित महिमा कार्यक्रम के तहत लोहरदगा ग्राम स्वराज संस्थान गुमला के तत्वावधान में माहवारी स्वच्छता प्रबंधन विषय पर नोडल शिक्षकों का दो दिनी प्रशिक्षण बुधवार से शुरू हुआ. बीआरसी भवन गुमला में शुरू हुए इस प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य नोडल शिक्षकों के बीच माहवारी स्वच्छता […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 8, 2015 8:05 PM

8 गुम 48 में कार्यक्रम में उपस्थित नोडल शिक्षक.गुमला. यूनिसेफ संपोषित महिमा कार्यक्रम के तहत लोहरदगा ग्राम स्वराज संस्थान गुमला के तत्वावधान में माहवारी स्वच्छता प्रबंधन विषय पर नोडल शिक्षकों का दो दिनी प्रशिक्षण बुधवार से शुरू हुआ. बीआरसी भवन गुमला में शुरू हुए इस प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य नोडल शिक्षकों के बीच माहवारी स्वच्छता एवं प्रबंधन की समझ को बढ़ाना है और किशोरी छात्राओं को इसकी जानकारी देना है. ताकि छात्राएं नियमित रूप से स्कूल में पठन-पाठन कर सकें. स्वयं में स्वच्छ महसूस कर सकंे और खुशहाल जीवन जी सकंे. प्राय: ऐसा होता है कि जानकारी के अभाव में छात्राएं माहवारी के समय स्वयं को असहज महसूस करती हैं. साथ ही स्वच्छता पर भी ध्यान नहीं देती है. इस समस्या के समाधान के लिए नोडल शिक्षकों को प्रशिक्षण में माहवारी के समय सफाई पर ध्यान देने, छात्राओं को आइएफए टैबलेट खिलाने, माहवारी को लेकर सामाजिक अवधारणा, रोकटोक और अंधविश्वास को दूर करने संबंधी जानकारी दी गयी. मौके पर बीपीओ तपेश्वर, जयमनी तिर्की, संध्या कुमारी, उर्मिला तिर्की सहित नोडल शिक्षक उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version