बुनियाद प्लस प्रशिक्षण शुरू

कामडारा. बीआरसी भवन कामडारा में शिक्षकों का तीन दिनी बुनियाद प्लस प्रशिक्षण गुरुवार से शुरू हुआ. मास्टर ट्रेनर फबियोला केरकेट्टा व गिरिश कुमार ने शिक्षकों को सरल एवं सहज तरीके से बच्चों को पढ़ाने की जानकारी दी. मौके पर मनोज कुमार गुप्ता, बालकिशुन ओहदार, सुबोध कुमार नाग, हरकनाथ साहू, दिलीप कुमार, अरविंद कुमार, मंजूल मिंज […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 9, 2015 6:06 PM

कामडारा. बीआरसी भवन कामडारा में शिक्षकों का तीन दिनी बुनियाद प्लस प्रशिक्षण गुरुवार से शुरू हुआ. मास्टर ट्रेनर फबियोला केरकेट्टा व गिरिश कुमार ने शिक्षकों को सरल एवं सहज तरीके से बच्चों को पढ़ाने की जानकारी दी. मौके पर मनोज कुमार गुप्ता, बालकिशुन ओहदार, सुबोध कुमार नाग, हरकनाथ साहू, दिलीप कुमार, अरविंद कुमार, मंजूल मिंज सहित कई लोग उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version