अस्पताल गेट पर जमा है पानी

9 गुम 15 में गेट पर जमा पानी.गुमला. शहर में हो रही बारिश से सदर अस्पताल के मुख्य प्रवेश द्वार कीचड़मय हो गया है. ज्ञात हो कि सदर अस्पताल में प्रत्येक दिन रोजाना सैंकड़ों मरीज आना-जाना करते हैं. मरीजों के साथ अस्पताल के सीएस व प्रतिनियुक्त चिकित्सक व कर्मी भी उसी कीचड़मय सड़क पर वाहन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 9, 2015 8:06 PM

9 गुम 15 में गेट पर जमा पानी.गुमला. शहर में हो रही बारिश से सदर अस्पताल के मुख्य प्रवेश द्वार कीचड़मय हो गया है. ज्ञात हो कि सदर अस्पताल में प्रत्येक दिन रोजाना सैंकड़ों मरीज आना-जाना करते हैं. मरीजों के साथ अस्पताल के सीएस व प्रतिनियुक्त चिकित्सक व कर्मी भी उसी कीचड़मय सड़क पर वाहन से आवागमन करते हैं. ज्ञात हो कि डीसी दिनेश चंद्र मिश्र द्वारा सदर अस्पताल के मुख्य द्वार से सदर अस्पताल गेट तक अस्पताल प्रबंधन समिति की बैठक में अस्पताल भवन निर्माण कार्यकारी एजेंसी को नोटिस भेज कर अविलंब सड़क बनवाने का निर्देश दिया था. लेकिन उसके बावजूद आज तक यह सड़क दुरुस्त नहीं किया गया है. जबकि सदर अस्पताल के सीएस मुख्य गेट से महज बीस गज पर स्थित है. सीएस भी प्रत्येक दिन होने वाली समस्या से अवगत है. लेकिन फिर भी उनके द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गयी. इस संबंध में सीएस से पूछने पर सीएस ने कहा कि बैठक से फुरसत हो, तब न कोई कार्य किया जाये. यहां तो खाना-खाने के लिए समय नहीं मिल पाता है.

Next Article

Exit mobile version