profilePicture

माले सचिव गलत आरोप लगा रहे हैं : शिक्षक

घाघरा. नवप्राथमिक विद्यालय लप्सर के शिक्षक दिलमेश्वर गोप व राजकीय उत्क्रमित मवि के शिक्षक अर्जुन सिंह ने भाकपा माले के जिला सचिव द्वारा विद्यालय में अनियमितता की शिकायत को निराधार बताया है. शिक्षकद्वय ने कहा कि माले नेता विजय सिंह द्वारा कहा गया है कि विद्यालय में सात से आठ बच्चे नामांकित हैं. जबकि हमारे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 9, 2015 8:06 PM

घाघरा. नवप्राथमिक विद्यालय लप्सर के शिक्षक दिलमेश्वर गोप व राजकीय उत्क्रमित मवि के शिक्षक अर्जुन सिंह ने भाकपा माले के जिला सचिव द्वारा विद्यालय में अनियमितता की शिकायत को निराधार बताया है. शिक्षकद्वय ने कहा कि माले नेता विजय सिंह द्वारा कहा गया है कि विद्यालय में सात से आठ बच्चे नामांकित हैं. जबकि हमारे नवप्राथमिक विद्यालय लप्सर में 50 बच्चे की उपस्थिति हमेशा रहती है. और राजकीय उत्क्रमित विद्यालय नाथपुर में 130 विद्यार्थी उपस्थित रहते हैं. माले नेता द्वारा विद्यालय का कभी निरीक्षण नहीं किया गया है. घर बैठे ही गलत रिपोर्ट प्रस्तुत किया गया है. विद्यालय नियमित रूप से संचालित होता है. और विद्यालय में एमडीएम भी नियमित है. हमारे विद्यालय में लगाया गया आरोप पूरी तरह निराधार है. माले नेता राजनीति कर रहे हैं. इसलिए वे झूठा व मनगढ़ंत बात कर लोगों को भ्रम में रखते हैं.

Next Article

Exit mobile version