गुमला. झारखंड राज्य दफादार-चौकीदार पंचायत शाखा गुमला की बैठक गुरुवार को रौनियार भवन में हुई. अध्यक्षता विनोद बड़ाइक ने की. बैठक में राज्य संयोजक कृष्ण दयाल सिंह ने सर्वसम्मति से जिला सम्मेलन 26 अगस्त को गुमला नगर भवन में करने का निर्णय सुनाया. सम्मेलन की सफलता के लिए दफादार-चौकीदार पंचायत शाखा के लिए 24 सदस्यों की तैयारी कमेटी बनायी गयी. बैठक में तैयारी कमेटी की अगली बैठक तीन अगस्त को रौनियार भवन में आहूत की गयी है. श्री सिंह ने कहा कि जिला में चौकीदार-दफादारों से चौकीदारी मैन्युअल में दिये गये प्रावधानों व राज्य सरकार द्वारा समय समय पर निर्गत आदेशों के आलोक में ड्यूटी नहीं करा कर अपनी सुविधा के अनुसार जनहित व राज्य हित को दरकिनार करते हुए ड्यूटी थाना प्रभारी करा रहे हैं. चौकीदार-दफादारो से बैंक ड्यूटी, रोड गश्ती, कैदी स्कॉट, पोस्टमार्टम कराने की ड्यूटी, थाना की रखवाली रात दिन करानी की ड्यूटी व गांव की रखवाली कराने की ड्यूटी थाना प्रभारियों द्वारा करायी जा रही है. साथ ही झारखंड के पुलिस पदाधिकारियों ने सरकार के गृह विभाग को सूचित किया है कि चौकीदार दफादार कोई काम नहीं करते है. इस तरह से पुलिस पदाधिकारी चौकीदार-दफादारों के साथ विश्वासघात कर रहे हैं. इसका हम सभी चौकीदार व दफादार विरोध करेंगे. मौके पर भैया राम तुरी, श्याम कुमार सिंह, नारायण भोक्ता, कोलेश्वर गोप, रोशन कुल्लू, संतोष कुमार सिंह, हारूण खेस, कमल यादव, जोगो खडि़या, शनिचर उरांव, ख्रीस्तोफर सहाय एक्का, मुकेश महतो, प्रकाश खडि़या, मोनिका डुंगडुंग सहित कई चौकीदार-दफादार उपस्थित थे.
चौकीदार-दफादारों का सम्मेलन 26 अगस्त को
गुमला. झारखंड राज्य दफादार-चौकीदार पंचायत शाखा गुमला की बैठक गुरुवार को रौनियार भवन में हुई. अध्यक्षता विनोद बड़ाइक ने की. बैठक में राज्य संयोजक कृष्ण दयाल सिंह ने सर्वसम्मति से जिला सम्मेलन 26 अगस्त को गुमला नगर भवन में करने का निर्णय सुनाया. सम्मेलन की सफलता के लिए दफादार-चौकीदार पंचायत शाखा के लिए 24 सदस्यों […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement