खाद्यान्न उठाव के लिए समय सारिणी जारी

रायडीह. प्रखंड में चावल उठाव में हो रही गड़बडि़यों को रोकने के लिए बीडीओ कार्यालय से समय सारिणी जारी की गयी है. जिसमें सहायक गोदाम प्रबंधक रायडीह को आदेश दिया गया है कि प्रखंड के जितने भी जनवितरण प्रणाली दुकानदार हैं, उन्हें समय सारिणी के अनुरूप खाद्यान्न का उठाव करायंेगे. जिसमें कोंडरा पंचायत का प्रत्येक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 11, 2015 4:04 PM

रायडीह. प्रखंड में चावल उठाव में हो रही गड़बडि़यों को रोकने के लिए बीडीओ कार्यालय से समय सारिणी जारी की गयी है. जिसमें सहायक गोदाम प्रबंधक रायडीह को आदेश दिया गया है कि प्रखंड के जितने भी जनवितरण प्रणाली दुकानदार हैं, उन्हें समय सारिणी के अनुरूप खाद्यान्न का उठाव करायंेगे. जिसमें कोंडरा पंचायत का प्रत्येक सोमवार, नवागढ़ व केमटे पंचायत को प्रत्येक मंगलवार, कोब्जा एंव केपुर पंचायत को प्रत्येक बुधवार, कांसीर व सिकोई पंचायत को प्रत्येक गुरुवार, परसा सीबू व सिलम पंचायत को प्रत्येक शुक्रवार, जरजट्टा व सुरसांग को प्रत्येक शनिवार व उपर खटंगा को प्रत्येक रविवार को खाद्यान्न उठाव करेंगे. साथ ही परिवहन अधिकर्ता गाड़ी पर बैनर लगाना भी सुनिश्चित करेंगे. डीलरों द्वारा आरोप लगाया गया था कि बिना मापे एवरेज के आधार पर खाद्यान्न दिया जाता है. एवरेज में एक बोरी में 51 किलो कहा जाता है. लेकिन बोरी में 47 किलो खाद्यान्न रहता है.

Next Article

Exit mobile version