:4:::::: शिक्षक का धरना छठवंे दिन भी जारी
11 गुम 12 में शिक्षक सुंदरम भारद्वाज.गुमला. कचहरी परिसर स्थित हड़ताली वृक्ष के समीप शिक्षक कुमार सुंदरम भारद्वाज का धरना शनिवार को छठवें दिन भी जारी रहा. शिक्षक ने कहा कि जिला शिक्षा अधीक्षक के अडि़यल एवं असहिष्णुतापूर्ण रवैये के कारण मेरी विभागीय नियमानुसार उचित मांग पूरी नहीं की जा रही है. डीसी भी इस […]
11 गुम 12 में शिक्षक सुंदरम भारद्वाज.गुमला. कचहरी परिसर स्थित हड़ताली वृक्ष के समीप शिक्षक कुमार सुंदरम भारद्वाज का धरना शनिवार को छठवें दिन भी जारी रहा. शिक्षक ने कहा कि जिला शिक्षा अधीक्षक के अडि़यल एवं असहिष्णुतापूर्ण रवैये के कारण मेरी विभागीय नियमानुसार उचित मांग पूरी नहीं की जा रही है. डीसी भी इस संबंध में संवेदनशील नहीं प्रतीत हो रहे हैं. मुझे समझ में नहीं आ रहा कि इतनी स्पष्ट नियमावली एवं विभागीय परिपत्रों के निर्देश के बावजूद मेरी उचित मांगों पर विचार क्यो नहीं किया जा रहा है. मैंने 29 जून को पूर्व दिये गये आवेदन एवं सारे विभागीय नियमावली व परिपत्रों की एक संचिका डीसी को सौंप चुका हूं. यदि मेरे आवेदन को पढ़ा जाये, तो सारे मामले स्वत: साफ हो जायेंगे. पर मुझे लगता है कि डीसी साहब के पास समय नहीं है. आज मैं पुन: फिर से आवेदन को डीसी साहब के पास भेज रहा हूं. श्री भारद्वाज ने कहा है कि मंैने नौ जुलाई से अन्न त्यागते हुए आमरण अनशन शुरू करने के निर्णय को एसडीओ के आश्वासन पर कुछ दिनों के लिए टालते हुए सिर्फ धरना पर रहने का निश्चय किया था. पर मुझे लगता है कि यह बेकार हुआ. सभी सांत्वना देते हैं. एक सही ईमानदार शिक्षक के लिए समाज व शिक्षा जगत में कोई मोल नहीं है.