जोड़ : शिक्षक के धरना का समर्थन

11 गुम 12 में समर्थन में पहुंचे लोगगुमला. शिक्षक कुमार सुंदरम् भारद्वाज के धरना का कई लोगों ने समर्थन किया है. वहीं धरना स्थल पर पहुंचकर घंटों तक धरना में भी बैठे. इनमें सामाजिक कार्यकर्ता शंकुतला देवी, शीला सिंह, सुनील कुमार दास, प्रतिमा देवी, सोनामति देवी, आनंद किशोर पंडा है. वहीं समर्थन में पहुंचे सदस्यों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 11, 2015 7:04 PM

11 गुम 12 में समर्थन में पहुंचे लोगगुमला. शिक्षक कुमार सुंदरम् भारद्वाज के धरना का कई लोगों ने समर्थन किया है. वहीं धरना स्थल पर पहुंचकर घंटों तक धरना में भी बैठे. इनमें सामाजिक कार्यकर्ता शंकुतला देवी, शीला सिंह, सुनील कुमार दास, प्रतिमा देवी, सोनामति देवी, आनंद किशोर पंडा है. वहीं समर्थन में पहुंचे सदस्यों ने एसडीओ डॉ नेहा अरोड़ा से मुलाकात की है. एसडीओ ने बताया कि डीएसई से जवाब मांगा गया है. डीएसइ का कहना है कि स्टेट से नियमावली की मांग किये हैं. इसके बाद ही स्थापना समिति इस पर विचार करेगी.

Next Article

Exit mobile version