स्पीकर ने अस्पताल का किया निरीक्षण

11 गुम 22 में निरीक्षण करते स्पीकरसिसई. स्पीकर दिनेश उरांव ने शनिवार को रेफरल अस्पताल सिसई का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में स्पीकर ने मरीज वार्ड, दवाई की स्थिति, रख-रखाव एवं सफाई की जांच की. साथ ही वार्ड के मरीजों से मिल कर उनका हाल-चाल जाना. निरीक्षण के उपरांत स्पीकर ने अस्पताल के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 11, 2015 7:04 PM

11 गुम 22 में निरीक्षण करते स्पीकरसिसई. स्पीकर दिनेश उरांव ने शनिवार को रेफरल अस्पताल सिसई का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में स्पीकर ने मरीज वार्ड, दवाई की स्थिति, रख-रखाव एवं सफाई की जांच की. साथ ही वार्ड के मरीजों से मिल कर उनका हाल-चाल जाना. निरीक्षण के उपरांत स्पीकर ने अस्पताल के प्रभारी व कर्मियों से अस्पताल की समस्या की जानकारी ली. प्रभारी डॉ नमिता लकड़ा ने कहा कि अस्पताल एवं आवास भवन काफ ी जर्जर स्थिति में है. जिससे काफी परेशानी होती है. एवं पेयजल की उचित व्यवस्था नहीं है. कर्मियों ने कहा कि परिवार कल्याण विभाग के दस कर्मियों को छह माह से वेतन नहीं मिला है. जिससे वे भुखमरी की कगार पर है. समस्याओं से रू-ब-रू होने के बाद स्पीकर ने समाधान करने का आश्वासन दिया.

Next Article

Exit mobile version