समाज को जागरूक करना है : डॉ नमिता
11 गुम 23 में कार्यक्रम में अतिथि व अन्य.सिसई. रेफरल अस्पताल सिसई में परिवार कल्याण पखवारा का उदघाटन प्रमुख शनियारो देवी ने की. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ नमिता ने कहा कि समाज में जागरूकता लाने के लिए परिवार कल्याण पखवारा चलाया जा रहा है. जिसमें लक्ष्य के अनुसार 110 पुरुष नसबंदी, 275 महिला बंध्याकरण व […]
11 गुम 23 में कार्यक्रम में अतिथि व अन्य.सिसई. रेफरल अस्पताल सिसई में परिवार कल्याण पखवारा का उदघाटन प्रमुख शनियारो देवी ने की. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ नमिता ने कहा कि समाज में जागरूकता लाने के लिए परिवार कल्याण पखवारा चलाया जा रहा है. जिसमें लक्ष्य के अनुसार 110 पुरुष नसबंदी, 275 महिला बंध्याकरण व 600 कॉपर टी लगने का लक्ष्य दिया गया है. 11 से 24 जुलाई तक लक्ष्य को पूरा कर लिया जायेगा. मौके पर डॉ रजनी लाल, डॉ नंदकिशोर तिर्की, डॉ राहुल देव उरांव, डॉ मनोज सुरीन, रूकमनी कुमारी, अगाथा लकड़ा, जीतवाहन उरांव, जोहन टोप्पो, सहित सभी कर्मी शामिल थे.