17 को प्रखंड मुख्यालय पर धरना
गुमला : भाकपा माले लोकल कमेटी की बैठक शनिवार को गुमला प्रखंड के डेवीडीह में करमा उरांव की अध्यक्षता में हुई. जिला सचिव विजय कुमार सिंह ने कहा कि झारखंड में गरीबों व मजदूरों का शोषण चरम पर है. राज्य व केंद्र सरकार मेहनतकश जनता के लुटेरों को संरक्षण देने में लगी है. यही कारण […]
गुमला : भाकपा माले लोकल कमेटी की बैठक शनिवार को गुमला प्रखंड के डेवीडीह में करमा उरांव की अध्यक्षता में हुई. जिला सचिव विजय कुमार सिंह ने कहा कि झारखंड में गरीबों व मजदूरों का शोषण चरम पर है. राज्य व केंद्र सरकार मेहनतकश जनता के लुटेरों को संरक्षण देने में लगी है.
यही कारण है आम अवाम पर हर स्तर पर अत्याचार बढ़ा है. बैठक में मनरेगा कार्यो में बरती जा रही गड़बड़ी को रोकने, बीपीएल सूची में गलत लोगों का नाम हटा कर गरीबों का नाम शामिल करने, जनवितरण प्रणाली में राशन व केरोसिन की कालाबाजारी सहित मजदूरों व किसानों की समस्याओं को लेकर 17 अक्टूबर को प्रखंड मुख्यालय गुमला में सांकेतिक धरना प्रदर्शन करने का निर्णय लिया गया.
इस अवसर पर विशेश्वर उरांव, एतवा उरांव, मुखदेव, पुमिया देवी, सुकरती देची, गंदुवा देवी आदि उपस्थित थे.