गुमला में महिला की गला रेत कर हत्या
– जारी के कोकेटोली गांव की थी अलबीना बेक- बाजार गयी थी, महतो मदरा जंगल में मिला शव- हत्या के कारणों का पता नहीं चला12 गुम 8 में शव के समीप परिजन व ग्र्रामीणप्रतिनिधि, जारी (गुमला)अलबर्ट एक्का जारी थाना क्षेत्र स्थित कोकेटोली गांव की अलबीना बेक (55) की गला रेत कर हत्या कर दी गयी. […]
– जारी के कोकेटोली गांव की थी अलबीना बेक- बाजार गयी थी, महतो मदरा जंगल में मिला शव- हत्या के कारणों का पता नहीं चला12 गुम 8 में शव के समीप परिजन व ग्र्रामीणप्रतिनिधि, जारी (गुमला)अलबर्ट एक्का जारी थाना क्षेत्र स्थित कोकेटोली गांव की अलबीना बेक (55) की गला रेत कर हत्या कर दी गयी. वह शनिवार से लापता थी. रविवार को महतो मदरा जंगल में उसका शव मिला. घटनास्थल पर सब्जी व अन्य सामान बिखरे थे. हत्या के कारणों का पता नहीं चला है. पुलिस को शक है कि डायन-बिसाही या आपसी विवाद में हत्या हुई होगी. थाना प्रभारी सत्यम कुमार ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है. शव को पोस्टमार्टम के लिए गुमला भेज दिया गये है. इधर, अलबीना की बहू एमरेंसिया बेक ने बताया कि उसकी सास शनिवार को भिखमपुर बाजार गयी थी. इसके बाद से वह घर नहीं लौटी. सुबह में उसका शव मिला.